रिपोर्ट चंदन कुमार शर्मा रुड़की
रुड़की। रुड़की निवासी नंद विहार कॉलोनी सुनहरा की
पांच साल की बच्ची श्रेया चौधरी ने अपने जन्मदिन पर शनिवार को पौधारोपण कर लोगों को पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया। ब्रह्मानंद चौधरी पत्रकार ने अपनी बेटी श्रेया चौधरी के हाथों पौधारोपण कराया। इस मौके पर ब्रह्मानंद चौधरी ने कहा कि आज हमारे समाज के लिए पर्यावरण बहुत बड़ी समस्या है। कोरोना कॉल में पूरे भारत में ऑक्सीजन का महत्व भी सभी को मालूम है। पर्यावरण को संरक्षित रखना हमारा दायित्व है। यही सोच कर मैंने आज अपनी बेटी के जन्म दिवस पर एक छोटी सी शुरुआत कर समाज को संदेश देने की कोशिश की है। सभी व्यक्ति को अपने बुजुर्गों के नाम पर या शहीदों के नाम पर या स्वयं के नाम पर कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए । ऑक्सीजन है तो जीवन है