Blog Dehradoon Haridwar Uttarakhand

हिंदू मजदूर सभा के साथ मजदूर वाद पर एकमत हो रहे भेल कर्मचारी।

Spread the love

आज दिनांक 30 मई 2022 को भेल वर्कर्स यूनियन संबद्ध हिंद मजदूर सभा के कार्यालय पर भेल हरिद्वार में 23 जून 2022 को होने वाले यूनियन के मान्यता के चुनाव को लेकर बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता प्रेमचंद सिमरा ने की एवं संचालन यूनियन के महामंत्री पंकज शर्मा द्वारा किया गया।।
आज की सभा/बैठक के अवसर पर भेल में मजदूरवाद नारा बुलंद करते हुए भेल के क्वालीफाइंग यूनियन हेवी इलेक्ट्रिकल्स मजदूर यूनियन ने अपने संपूर्ण साथियों के साथ मान्यता के चुनाव में भेल में व्यक्तिवाद,जातिवाद एवं क्षेत्रवाद को समाप्त करने के लिए भेल वर्कर्स यूनियन संबंधित हिंद मजदूर सभा को समर्थन दिया, जिसमें भेल के मजदूरों में मजदूरवाद का नारा बुलंद करते हुए भेल कर्मचारियों में हर्ष और उत्साह की लहर देखते ही बन रही है, इस अवसर पर वरिष्ठ नेता सत्यशील वत्स ने कहा कि आज बीएचईएल में मजदूरों के अधिकारों का हनन मात्र व्यक्तिवाद और क्षेत्रवाद से घिरे रहने के कारण हुआ है और अब समय आ गया है कि हमें अपने स्वार्थों को त्याग मजदूर हित को सर्वोपरि मानकर भेल में मजदूरवाद की स्थापना करनी है इसी उद्देश्य के साथ है इलेक्ट्रिकल्स मजदूर यूनियन ने अपना संपूर्ण समर्थन एचएमएस हरिद्वार को दिया है।
सभा में हेमू यूनियन के महामंत्री मोहित शर्मा ने कहा कि मजदूर वाद की संकल्पना हेतु आए सभी मजदूर वादी संगठनों का हिंद मजदूर सभा स्वागत करता है इस अवसर पर मनीष सिंह,सुभाष पुरोहित, संदीप मलिक, वीरेंद्र कुमार चौहान, राम कुमार,परितोष कुमार,नफीस अहमद,यशोदा नंदन,संजय शर्मा,राधेश्याम सिंह, नरेश सिंह अशोक शर्मा आशुतोष शर्मा,योगेंद्र, सचिन राठी, संदीप, रोहिला,अनुराग,रंजन,गगन,पौरुष कपिल, पवन, ऋषि पाल, नरेशनेगी,सुमित, कमलेश सचिन, धीरज, भगवती पंत, अतुल राय,गुरु प्यार, शेखर, पीके राय डीके गुप्ता ,सोहन आदि मौजूद थे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *