रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
यह हाईवे रिलायंस पैट्रोल पम्प मंगलौर से कोर कॉलेज तक बनाया जाएगा। जिसमें बीच में डिवाईडर और सड़क के दोनों ओर टाइल्स का कार्य भी किया जायेगा।
दिल्ली-हरिद्वार बायपास चालू होने के बाद अब शहरी क्षेत्र से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग को स्टेट हाईवे घोषित कर दिया गया। मंगलौर के समीप रिलायंस पेट्रोल पंप से लेकर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग तक जाने वाले सिर्फ स्टेट हाईवे की हालत खस्ता बनी हुई थी। जिसके कारण आये दिन लोगों को दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ता था। आज नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने स्टेट हाईवे के निर्माण कार्य, चौड़ीकरण और अन्य कार्यों का शिलान्यास नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने तहसील के समीप फीता काटकर किया। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि करीब 11 करोड़ की लागत से इस स्टेट हाईवे का निर्माण होगा, इसमें जहां गुंजाइश होगी वहां चौड़ीकरण और शहरी क्षेत्र में हाईवे के दोनों किनारों पर टाइल्स भी लगाई जाएंगी। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि शहर का विस्तार हो रहा है और स्टेट हाईवे पर दिल्ली और हरिद्वार की ओर काफी संख्या में नई आबादी विकसित हुई है। स्टेट हाईवे के निर्माण से उन्हें काफी लाभ मिलेगा। इस अवसर पर पार्षद सचिन चौधरी, पार्षद वीरेंद्र गुप्ता, लोक निर्माण विभाग से जेई अतुल राणा, जेई प्रदीप नेगी आदि मौजूद रहे।