Blog Dehradoon Dhanori Haridwar Kaliyar National Roorkee Sports Uttarakhand

रूड़की सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीज ने वार्ड में फांसी लगाकर की आत्महत्या, अस्पताल में मचा हड़कंप

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

सिविल अस्पताल में एडमिट एक मरीज ने वार्ड में ही फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। देर रात हुई घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर अपने कब्जे में लिए और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
बताया गया है कि मूल रूप से दिल्ली निवासी सुनील कुमार (37) सुनहरा में रह रहा था। वह टीबी का बीमार बताया जा रहा है। 15 फरवरी को सुनील कुमार बीमारी के चलते सिविल अस्पताल में भर्ती हुआ और वहीं उसका उपचार चल रहा था। लेकिन अज्ञात कारणों के चलते रात्रि 12:30 बजे उसने वार्ड में ही फंदा लगाकर फांसी लगा ली। उसकी देखरेख के लिए उसके पास उसका भांजा राकेश भी वहीं था, जो सोया हुआ था, रात्रि करीब 12:30 बजे के करीब जब अस्पताल स्टाफ ने सुनील को फंदे पर लटका हुआ देखा, तो उनके होश उड़ गए और आनन-फानन में उसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन के साथ ही पुलिस को दी गई। सूचना पाकर कोतवाल ऐश्वर्या पाल मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं परिजनों से भी बातचीत में मालूम हुआ कि सुनील कुमार बीमारी से काफी परेशान था, शायद इसीलिए उसने आत्महत्या का कदम उठाया हो। फिलहाल सभी बिंदुओं पर पुलिस गहनता से जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *