उन्नाव से शादाब अली की रिपोर्ट
होने वाले 10 तारीख को ब्लॉक प्रमुख के चुनाव को लेकर शांति समिति की बैठक।
जिला उन्नाव थाना बेहटा मुजावर स्पेक्टर इंद्रपाल सिंह द्वारा 10 तारीख को होने वाले ब्लॉक प्रमुख के चुनाव की निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने गांवों में शांति समिति की बैठकआयोजित करानी शुरू कर दी हैं।
बुधवार को थाना इंस्पेक्टर द्वारा आसपास के क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक हुई, जहां थाना प्रभारी इंद्रपाल सिंह सिंह ने ग्रामीणों को ब्लाक प्रमुख के चुनाव में आपसी सौहार्द बनाए रखने की बात कही। साथ ही थाना प्रभारी ने माहोल बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटने की चेतावनी दी। इस अवसर पर ग्राम ग्राम प्रधान सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।