Blog Dhanori Haridwar Kaliyar Roorkee Uttarakhand

ग़रीबों के घरों में पहुंचाई खुशियाँ साबरी

Spread the love

 


हयूमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट सिकंदरपुर भैंसवाल द्वारा गरीब बेसहारा लोगों बच्चों एवं विधवा महिलाओं एवं विकलांगो को होली के शुभ पर्व पर होली कीट पहुंचाई गई।
होली कीट पहुंचाते हुए ट्रस्ट के फ़ाउन्डर मुहम्मद अब्बास साबरी ने बेसहारा गरीब लोगों बच्चों एवं विधवा महिलाओं को समझाते हुए कहा कि आप ख़ुदको बेसहारा यतीम ना समझे ट्रस्ट आपके साथ है। ट्रस्ट लगातार पिछले कई वर्षों से आप सबकी तमाम जरूरतों को पूरा करता आ रहा है आगे भी ट्रस्ट आप सबके साथ साथ है आप किसी भी पर्व पर अपने को अकेला महसूस न करे।
आपकी एजुकेशन से जुड़ी समस्याएं हो आपके स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं हो आपके खाने पीने की समस्याएं हो या इसके अलावा जो भी आपकी समस्याएं हो उन सब से निपटने के लिए हयूमन इफैक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट आपके साथ हर समय खड़ा है।
आप हर बार की भाँति इस बार भी इस होली के शुभ पर्व को सामाजिक दूरी का खयाल रखते हुए ख़ूब धूम धाम से मनाये हम सब अपनी पूरी टीम के साथ आपके साथ हैं।
आप लोग सुरक्षित रहें स्वस्थ रहें अपना और अपने देश के हर नागरिक का खयाल रखे केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के आदेशों का पालन करते रहें गाइडलाइन पर अम्ल करतें हुए इस पर्व को मनाये।
आपको जो भी समस्याएं हो आप सीधे ट्रस्ट के ऑफिस आए और अपनी समस्याओं का समाधान कराएं।
होली के चलते आज ट्रस्ट ने गरीब असहाय लोगों,बच्चों और विधवा महिलाओं को होली कीट पहुंचाई और पिछले तीन दिनों से लगातार ट्रस्ट के सदस्य गाँव-गाँव जाकर परेशान बेसहारा व्यक्तियों को तलाश कर रहे हैं और उन तक होली कीट ट्रस्ट के माध्यम से पहुंचा रहे हैं।
होली कीट में मास्क,सेनिटाइजर, गुलाल,मिठाईयां,चीनी,चाय,सरसों का तेल,साबुन,डिटर्जेंट पाउडर,नमक हल्दी,मिर्च,दाले,आलू,मोमबत्तीयां, माचिस,बिस्किट,नमकीन आदि सामान रखा गया है।
इस मौके पर ट्रस्ट के सभी सदस्यगण एवं आसिफ़,रहीस अली, सरफ़राज़,सलमान,अन्जुम फ़ातिमा,आदि ने होली कीट पहुंचाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *