रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
वी.के उपाध्याय I.P.S ( D.G.P महाराष्ट्र ), ददन पाल I.P.S कमांडेंट, S.S.P Railways उत्तराखंड ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन । लगाए गए विभिन्न प्रकार के फलदार छायादार के 100 से अधिक पौधे,कमांडेंट 40 वी वाहिनी पीएसी ने विश्व पर्यावरण दिवस की सभी को दी शुभकामनाएं कहां पौधारोपण करना है जरूरी, वहीं प्रमुख समाजसेवी डॉ. अमन गुप्ता ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित करना जरूरी हो गया है इसलिए उन्होंने इस अभियान को चलाया है, कार्यक्रम में
सुरजीत सिंह पवार ( डिप्टी कमांडेंट ), विजेंद्र दत्त डोभाल ( Asst.कमांडेंट ), हीरालाल बिजलवान (Asst.Commandant ), कमलेश पंत ( Asst.Commandant ), कमांडेंट साहब की धर्मपत्नी श्रीमती आभा गगनपाल , राजपाल रावत ( Quatar mastar ), वैश्य अग्रवाल सभा के संस्थापक अशोक अग्रवाल, डॉ आशीष चौधरी,अमित कुमार सभी ने पौधारोपण कर समाजसेवी डॉ.अमन गुप्ता के अभियान की सराहना की,और कहां जनहित में पौधारोपण करना अति आवश्यक है।