Blog Dehradoon Dhanori Haridwar Laksar Roorkee Sports Uttarakhand

समर्पण संस्था ने हरेला महोत्सव सप्ताह के तहत वृक्षारोपण अभियान जारी रखते हुए,समर्पण संस्था द्वारा तीन सहयोगियों का जन्मदिन मनाया गया

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

सर्वप्रथम संस्था ने दो मिनट का मौन रख हरिद्वार जनपद के राजनीतिक और सामाजिक अग्रज अमरीश कुमार एवं वरिष्ठ पत्रकार अंकित गर्ग के पिता महेंद्र गर्ग को श्रद्धांजलि दी। संस्था ने आज गंग नहर पटरी पर पौधारोपण किया। संस्था द्वारा आज कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार के के शर्मा टीना एवं वरिष्ठ पत्रकार योगराज पाल का जन्मोत्सव पौधारोपण कर मनाया। समर्पण संस्था विश्व पर्यावरण दिवस से लगातार पौधारोपण करती आ रही है और सितंबर माह तक निरन्तर इस कार्यक्रम को जारी रखेगी। इसके अतिरिक्त संस्था ने सभी नगरवासियों को जीवन के सभी महत्वपूर्ण अवसरों पर पौधारोपण करने के लिए प्रोत्साहित करने का अभियान भी चलाया हुआ हैं। कार्यक्रम के अवसर पर संदीप तोमर द्वारा भी पौधारोपण किया गया। नगरवासियों ने समर्पण संस्था के कार्यक्रम की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा को देखते हुए समर्पण संस्था द्वारा बड़े पैमाने पर पौधारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है। इसके कार्यकर्ता निस्वार्थ इस कार्य में लगे हैं। हम इन्हें बहुत-बहुत साधुवाद देना चाहते हैं। अध्यक्ष नरेश यादव ने बताया संस्था का उद्देश्य पौधारोपण करना ही नहीं पौधों को संरक्षित करना भी है जिससे ये पौध अतिशीघ्र वृक्ष का रूप ले और नगरवासियों से अपील है इस समय कोई भी संस्था जहां भी पौधे रोपित कर रही है शहर के सभ्य नागरिक होने के नाते उनको पानी दें और उनकी देखभाल करें। जिससे रुड़की को हरा-भरा बनाया जा सके। इस अवसर पर संस्था महामंत्री प्रदीप गोयल राजकुमार सोनकर सचिन पंडित संदीप गोयल संदीप यादव अनूप बंसल मनोज मेहरा अंकुर जैन सुमित भारद्वाज संजीव सैनी कपिल सैनी मास्टर ध्रुव नवीन शर्मा अरुण कोहली विक्रम मेहता, पार्षद धीरज पाल व्यक्ति मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *