Blog Dhanori Haridwar Roorkee Uttarakhand

नगर की प्रमुख जामा में कलाम पाक (तरावीह) के पूरा होने पर उलेमाओं को किया सम्मानित

Spread the love

रिपोर्ट इमरान देशभक्त रुड़की

रुड़की।मदरसा रहमानिया जामा मस्जिद रुड़की में रमज़ान की विशेष नमाज़ (तरावीह) का समापन रात में हुआ।हाफिज मोहम्मद उवैस ने पन्द्रह दिनों में कुरान शरीफ पूरा किया।नगर के सम्मानीय लोगों के बीच हाफिज उवैस को सम्मानित कर उनको नज़राना पेश किया गया।दारुलउलूम देवबन्द से फारिग़ हाकिम नुरुल हसन कासमी ने कहा कि कुरान पूरी दुनिया के लिए राहे-निजात बना कर भेजा गया है।पूरी इंसानियत की भलाई और कल्याण का रास्ता इसी में है।इस मौके पर सर्वधर्म त्यौहार कमेटी के अध्यक्ष व अंतरराष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी ने कहा रमजान में हम सबको चाहिए कि कमज़ोर व अस्पतालों में मौजूद मरोज़ों के लिए अधिक से अधिक अपनी ज़कात से मदद करें,यही इस्लाम का पैग़ाम है।कुरान पाक खत्म तक़रीब में मौलाना अरशद कासमी ने कहा कि मस्जिदों में सब लोग सोशल डिस्टनसिंग का पालन करें और मास्क पाबन्दी से लगाएं।इस मौके पर मुफ़्ती मु.सलीम,मौलाना कारी कलीम,मौलाना अज़हरुल हक,मौलाना इश्हाक़,ठेकेदार मोफिक अहमद,चौधरी गुलफाम अहमद,अताउर रहमान अंसारी,अज़ीम अहमद, वसी मास्टर,शकील सिद्दीकी,इनाम अली,मोहम्मद कौसर व इमरान देशभक्त आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *