रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की पश्चिमी अम्बर तालाब निवासी विजय कुमार पुत्र हरिराम ने गंगनहर कोतवाल अमरजीत सिंह को दी तहरीर में बताया कि प्रार्थी बेहद गरीब हैं और एम्बुलेंस चलाकर अपने परिवार की गुजर-बसर करता हैं। आज दोपहर के समय वह अपनी एम्बुलेंस में सरकारी अस्पताल के बाहर बैठा हुआ था, तभी वहां सरकारी अस्पताल में तैनात चिकित्सक महेश खैतान आये ओर अस्पताल के बाहर एम्बुलेंस खड़ी करने पर गाली-गलौच करने लगे तथा मुझे जाति-सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए धमकी दी कि यहां खड़ा हुआ तो मुकदमे में फंसा दूंगा। ऐसे में मेरे परिवार की गुजर-बसर कैसे होगी? यह दिक्कत सामने आ रही हैं। उस दौरान मौके पर सुमित व आसिफ नाम के दो लड़के भी मौजूद थे। जिन्होंने चिकित्सक को रोका, लेकिन वह नहीं माने और देख लेने की धमकी देते हुए चले गये। पीड़ित ने कोतवाल से न्याय की गुहार लगाते हुए उक्त चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।