Blog Haridwar Roorkee Uttarakhand

उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने अपने पैतृक गांव इमलीखेड़ा में, धनगर समाज के बीच मनाई देवी अहिल्याबाई होलकर की जयंती

Spread the love

 

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

———————————————
नगर पंचायत इमली खेड़ा में लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर का 297वां जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में मदन कौशिक प्रदेश अध्यक्ष भाजपा उत्तराखंड ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया साथ में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाई मुनीष सैनी रहे। प्रदेश अध्यक्ष ने धनगर समाज के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।प्रदेश अध्यक्ष ने लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते राष्ट्र व धर्म के प्रति किए गए अहिल्याबाई के समर्पण का व्याख्यान किया और देश विदेशी आक्रांता से जूझ रहा था तब देवी अहिल्याबाई होल्कर ने राष्ट्रवाद धर्म की रक्षा के लिए अनेकों कार्य किए तथा देश भर में 12672 मंदिर घाट बावडियों का निर्माण कराया गया। धनगर समाज के जिलाध्यक्ष हरिद्वार पंकज पाल व साथियों ने सभी सम्मानित अतिथियों का लोकमाता देवी अहिल्या बाई होलकर का चित्र भेंट कर स्वागत किया व धनगर समाज के प्रदेश अध्यक्ष रंजन धनगर एवं प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी पवन पाल धनगर ने सभी अतिथियों को रंजना फतेपुरकर के द्वारा लिखित (मैं हूं अहिल्या पुस्तक) भेंट करके स्वागत किया।
धनगर समाज के लोगों ने माननीय प्रदेश अध्यक्ष से मांग की क्षेत्र में कोई एक प्रशासनिक भवन का नाम लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर जी के नाम पर रखा जाए तथा क्षेत्र में किसी एक सार्वजनिक स्थान पर लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर जी की प्रतिमा स्थापित करने की जाए। प्रदेश अध्यक्ष ने जल्द ही किसी प्रशासनिक भवन का नाम लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर के नाम पर रखने व प्रतिमा स्थापित करने के लिए आश्वासन दिया। इस अवसर पर विजेंद्र पाल धनगर, नरेंद्र पाल धनगर,मांगेराम पाल धनगर, प्रेम पाल धनगर, रामभरोसे धनगर, सुरेश धनगर, तेजपाल धनगर, सुनील धनगर, पंकज पाल धनगर, पवन पाल धनगर, सचिन पाल ठेकेदार, अनिल पाल धनगर, दीपक कैंथल, #रंजन_धनगर , अरुण सैनी, वीरेंद्र आर्य, राजबाला सैनी, सचिन पाल धनगर, नवीन पाल ठाकुर, विक्रम धनगर, रोहित धनगर, जॉनी पाल धनगर, विपिन पाल धनगर, अर्जुन धनगर, प्रमोद पाल धनगर, संजय धनगर, विकास धनगर आदि सैकड़ों की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *