रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलडा में विश्व तंबाकू निषेध दिवस को आओ गांव चले उत्तराखंड को तंबाकू मुक्त करें के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर पीएचसी इंचार्ज फार्मासिस्ट नीरज पांडे व डॉक्टर नीतू वर्मा ने समस्त स्टाफ को तंबाकू सेवन ना करने की शपथ दिलाई। और सभी ने यह शपथ ली कि हम अपने स्वास्थ्य केंद्र परिसर ,आवास एवं सार्वजनिक स्थलों को धूम्रपान व अन्य किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पादकों के सेवन से मुक्त रखेंगे। विश्व तंबाकू निषेध दिवस हर साल 31 मई को मनाया जाता है। वहीं पर उपस्थित पारुल नर्सिंग ऑफिसर ने बताया कि तंबाकू सेवन से कैंसर,स्ट्रोक,डायबिटीज जैसी अन्य बीमारी तंबाकू के सेवन करने से हो रही है। जबकि तंबाकू के सभी पदार्थों पर लिखा हुआ भी होता है। कि तंबाकू खाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।फिर भी वह किस बात को नहीं समझ पाते देश का जो युवा भविष्य है। उनको तमाकू व नशीले पदार्थों से बच कर रहना चाहिए। इसलिए आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर तंबाकू का त्याग करें। इस मौके पर डॉक्टर नीतू वर्मा ,नीरज पांडे फार्मासिस्ट पीएचसी इंचार्ज, एनीदीपा नर्सिंग ऑफिसर, पायल चौहान नर्सिंग ऑफिसर, मानसी नर्सिंग ऑफिसर, प्रिया नर्सिंग ऑफिसर,अनुराधा, प्रतिभा,ए एन एम समनतरा देवी सफाई कर्मचारी, ब्रह्मानंद चौधरी,इदरीश फार्मासिस्ट (अप्रेंटिस) लुकमान लैब टेक्नीशियन,योगेश कुमार इत्यादि कार्यक्रम में मौजूद रहे।