(संवाददाता ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की)रुड़की।भारतीय जनता पार्टी,अल्पसंख्यक मोर्चा उत्तराखंड द्वारा प्रारंभ हुई “स्नेह संवाद यात्रा” का जिला देहरादून ग्रामीण की सहसपुर विधानसभा में समापन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।समापन कार्यक्रम में विकास नगर विधानसभा के विधायक मुन्ना सिंह चौहान,सहसपुर विधानसभा से विधायक सहदेव सिंह पुंडीर,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा एवं प्रदेश प्रभारी मुफ्ती अब्दुल वहाब कासमी,प्रदेशाध्यक्ष इंतजार हुसैन,महामंत्री अनीस गौड़ व महमूद हसन बंजारा का मोर्चा कार्यकर्ताओं के द्वारा फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया तथा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुनः तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया।समापन कार्यक्रम में पहुंचे दायित्वधारी मंत्री विनय रुहेला एवं सभी पदाधिकारियों को शाल ओढाकर सम्मान किया।मंत्री विनय रोहिला ने अपने संबोधन में केंद्र व राज्य सरकार की अल्पसंख्यकों के लिए संचालित जनहित तहसील योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा सरकार की उपलब्धियां को बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार में प्रत्येक वर्ग के हितों का ध्यान रखकर योजनाएं चलाई जा रही है और इनका पूरा लाभ प्रत्येक जनमानस को मिल रहा है।विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि अल्पसंख्यकों के लिए सरकार कई तरह की रोजगार पूरक योजना चल रही है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ,सबका विकास की सार्थकता को सिद्ध करते हुए अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।विधायक सहदेव सिंह,पुंडीर मुफ्ती अब्दुल वहाब कासमी तथा प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 140 करोड़ देशवासियों को साथ लेकर देश एवं प्रदेश में जनकल्याणकारी योजनाओं से सब का विकास किया है।देश में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति खुशहाली का जीवन व्यतीत कर रहा है।उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य की जनकल्याणकारी योजनाएं अल्पसंख्यक समाज के बीच में इस स्नेह संवाद यात्रा के माध्यम से पहुंचाई गई हैं।सरकार सबका,साथ सबका विकास और सबका विश्वास के तहत काम कर रही है।आने वाले चुनाव में उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर भाजपा का परचम लहराएगा।इस अवसर पर वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स,मोर्चा जिलाध्यक्ष अफजाल अली,राहुल मुल्तानी, गुलफाम शेख,गुलाम मुस्तफा आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।