Haridwar Roorkee Uttarakhand

अड़तालीसवें दिन भी जारी रहा ट्रस्ट का राशन वितरित कार्य-साबरी

Spread the love

अड़तालीसवें दिन भी जारी रहा ट्रस्ट का राशन वितरित कार्य-साबर
हयूमन इफैक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट बीस अप्रैल से लगातार ज़रूरतमंदों किरायदरो गरीबों बेसहारा लोगों और बच्चो को तलाश कर करके उनतक राशन पहुंचा रहा हैं
बिती रात बालेश जी ने ट्रस्ट के फ़ाउन्डर एम.अ.साबरी को सूचित किया कि झबरेडा के नानोता चौराहे के क़रीब कुछ मज़दूर महिलाएं बगैर राशन के अपने छोटे छोटे बच्चों के साथ रह रही हैं जो यहीं आस पास मज़दुरी करके अपना और अपने परिवारों का पालन पोषण किया करती थी लेकिन कोरोना कर्फ्यू में कोई मज़दूरी ना मिलने की वज़ह से बहुत परेशान है अब तक कुछ तो पिछले बचाए हुऐ पैसों से और कुछ उधार से गुज़ारा किया लेकिन अब तो उधार वाले भी नहीं दे रहे हैं और इसी वजह से बच्चो को खाना भी नहीं खिला पा रहे हैं ट्रस्ट के फ़ाउन्डर एम.अ.साबरी सुबह होते ही अपनी टीम के साथ राशन पानी लेकर मज़दूरों के लिए निकल पड़े और झबरेडा पहुंचं कर उन मज़दूरों को राशन वितरित किया राशन में आटा सोयाबीन दाल चावल रिफाइंड सरसों ऑयल चीनी आलू प्याज़ नमक साबुन डिटर्जेंट पावडर हल्दी मिर्ची पावडर मास्क सेनिटाइजर आदि
ट्रस्ट की टीम में फ़ाउन्डर एम.अ.साबरी के साथ बालेस, सलमान,नदीम,बिलाल, आदि ने राशन पहुंचाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *