Uncategorized

सत्यनारायण मंदिर में पिछले कई वर्षों से पूर्व राज्यमंत्री भाजपा नेता मनोहर लाल शर्मा शिव भक्तों की कर रहे सेवा

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

रुड़की। बीएसएम प्रबंधक पूर्व राज्य मंत्री मनोहर लाल शर्मा के समस्त परिवार के द्वारा शिव भक्तों का उत्तराखंड हरिद्वार आगमन पर पिछले कई वर्षों से पूजा अर्चना के पश्चात शिव भक्तों की सेवा भंडारे का आयोजन किया जा रहा है, उन्होंने सभी शिव भक्तों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी और उन्होंने कहा कि लगातार शिव भक्त अपनी आस्था के प्रति बरसात में भी हरिद्वार जाकर गंगा स्नान करने के पश्चात गंगाजल को लेकर पैदल अपने घर को जाते हैं। उसके पश्चात गंगाजल को अपने मंदिरों में चढ़ाते हैं। जो बहुत ही मेहनत और कष्ट का कार्य होता है। श्रद्धा पूर्वक सभी शिवभक्त इस कार्य को बढ़-चढ़कर कर रहे हैं। इससे हिंदू धर्म में जागृति और धर्म की बढ़ोतरी हो रही है। जो बहुत ही सुंदर व सौभाग्य का कार्य है। वहीं पर कार्यक्रम में उपस्थित एडवोकेट रजनी शर्मा व एडवोकेट ममतेश शर्मा ने कहा की कांवड़िए हरियाणा और सहारनपुर को जाने वाले कावड़ियों के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई है। जो लगातार पिछले लगभग 25 वर्षों से कावड़ियों के लिए भंडारे के द्वारा सेवाएं हमारे समस्त परिवार की ओर से की जा रही है। काफी संख्या में लगातार शिव भक्त भंडारे में शामिल हुए और प्रसाद ग्रहण कर। पूर्व राज्य मंत्री भाजपा नेता मनोहर लाल शर्मा के समस्त परिवार का सभी शिव भक्तों कावडियौ ने धन्यवाद व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *