रिपोर्ट :-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
रुड़की। जिले के प्रमुख समाजसेवी डॉ.अमन गुप्ता अपनी टीम के साथ नारसन बॉर्डर पहुंचे वहां उन्होंने शिव भक्तों को फल एवं पानी की बोतलें वितरित की लगातार डॉक्टर अमन गुप्ता समाज से जुड़ी समस्याओं का निवारण और समाज सेवा करते आ रहे हैं। वहीं उन्होंने शिव भक्तों के पैर धोकर आशीर्वाद लिया और कहां शिव भक्तों की सेवा करना बहुत ही पुण्य का कार्य है। साथ ही डॉ.अमन गुप्ता ने कहा कि हरिद्वार से करोड़ों लोग जल लेकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करते हैं। यह उत्तराखंड,हरिद्वार वासियों के लिए गर्व की बात है। और पूरा हरिद्वार शिव भक्तों का स्वागत करता है। इस दौरान शिव भक्तों की सेवा करने वाले टीम के सदस्य अखिलेश वर्मा, बिट्टू सैनी, ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष,अजय सैनी, शुभम वर्मा, शुभम सिंघल, प्रधान कोटवाल मोहित कुमार, गयूर, विपिन कुमार, विशाल नायक, विक्की सैनी सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।