रिपोर्ट चंदन कुमार शर्मा रुड़की
रुड़की समाजसेवी पंकज चौधरी ने रुड़की के गंगनहर किनारा पुल, एवं चलते राहगीरों को भोजन के पैकेट व खीर वितरित किया।लगातार कई दिनों से असहाय एवं जरूरतमंद सैकड़ों लोगों को भोजन के डब्बे व खीर वितरित करते हुए समाजसेवी पंकज चौधरी ने कहा की कोरोना महामारी के चलते हर कोई जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए आगे आ रहा है,जिससे ऐसे लोगों की कोरोना काल में मदद हो रही है। उन्होंने कहा की नर सेवा ही सच्ची नारायण सेवा है। ऐसे वक्त में इंसान को एक दूसरे के काम आना चाहिए काफी संस्थाएं कोविड-19 कॉल में असहाय,गरीब,मजलूम व्यक्तियों की मदद करने में रात दिन सेवा में तत्पर हैं!