Blog Dehradoon Haridwar Kaliyar Roorkee Sports Uttarakhand

रुड़की के कर्नल हॉस्पिटल में जी मनी ग्लोबल कंपनी के द्वारा, किस्तो पर गरीब मरीज करा सकते हैं अपना इलाज

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

रुड़की दिल्ली रोड पर पिछले 1 वर्ष से कर्नल हॉस्पिटल दे रहा है। रुड़की शहर में मरीजों को अच्छी सुविधाएं कर्नल हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर अदनान मसूद ने जानकारी देते हुए बताया की। पिछले डेढ़ वर्ष से मैंने अपने हॉस्पिटल में मरीजों की कई बार जिंदगी बचाने की कोशिश की और मैं उसमें कामयाब भी रहा । और हमारा हॉस्पिटल क्रिटिकल केयर के लिए मशहूर होता चला गया । जो मैंने पिछले डेढ़ वर्षो से लोगों मैं महसूस किया है। पैसे की थोड़ी कमी आती है। जिनसे उन्हें अपना इलाज कराने में बहुत दिक्कतें आती हैं । तो संपर्क करें जो जी मनी ग्लोबल एक कंपनी है । उनसे हमने टाइप किया है । जो इंटरेस्ट फ्री लोन पेशेंट को देते हैं। और वे लोग अपना इलाज करा सकते हैं । और इस पैसे को इंटरेस्ट फ्री ई एमआई करके पे कर सकते हैं। जिससे कि उनको अचानक कोई बीमारी पड़ गई हो तो पैसे की उन्हें जरूरत है। और उनके पास पैसा नहीं है। अच्छा इलाज कराने के लिए तो उनके पास एक यह अच्छी सुविधा है ।जो उन्हें मिल जाती है। और वह थोड़ा-थोड़ा करके उस पैसे को दे। सकते हैं । तो इलाज में देरी नहीं होगी डॉक्टर अदनान मसूद ने यह भी बताया कि हमारे हॉस्पिटल में क्रिटिकल केयर और सभी अच्छी सुविधाएं उपलब्ध हैं। सर्जिकल डिवीजन हमारी बहुत अच्छी है। ग्लोबेटर का ऑपरेशन भी हमारे यहां होता है। निमोनिया डेंगू मलेरिया और टाइफाइड मिर्गी का दौरा पड़ना लीवर, फेलियर किडनी डिस्फंक्शन आर्मी की सेवा करते हुए हमें टॉप मोस्ट हॉस्पिटल में ट्रेनिंग दी गई । इन सब बीमारियों का इलाज करने के लिए और यही वजह थी कि मैंने फौज की नौकरी से रिटायरमेंट लेकर जन सेवा करने का एक लक्ष्य उठाया है । और मेरी आप सभी लोगों से दरख्वास्त है । कि आप लोग भी मेरी मदद करें कि इस तरह से ज्यादा से ज्यादा लोगों को हॉस्पिटल में इलाज कर सकू। और उनको बेहतर सेहत दे सकूं। उन्होंने यह भी बताया कि मेरे द्वारा दिन में मरीजों को तीन बार चेकअप किया जाता है । रात को 11:00 बजे भी मैं खुद मरीज को देखता हूं। सुबह को 9:00 बजे भी देखता हूं। और दिन में 2:00 बजे भी मरीज को खुद देखता हूं।और हमारे यहां पूरी एक सर्जिकल टीम है। वह सर्जरी करते हैं। फिजिशियन के केस में देखता हूं । और बाकी स्टॉप मरीजों को देखता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *