Blog Dhanori Haridwar Roorkee Uttarakhand

क्षेत्र अधिकारी सफीपुर रोज अलग अलग चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों कर रही है चेकिंग और क्षेत्रों का भ्रमण।

Spread the love

उन्नाव से शादाब अली की रिपोर्ट

 

सिंघम लेडी को देखकर दुबक रहे थे तीन युवक जो कि जाम से जाम टकरा रहे थे लेकिन लेडी सिंघम को देखकर घबरा उठे जब लेडी सिंघम ने जानकारी ली तो बताया कि साहब हम तो खेती किसानी करते हैं साहब गलती हो गई साहब ने गलती को सुनकर पहली गलती को माफ किया आगे के लिए ध्यान रहे ऐसे बिल्कुल भी रोड पर या खेतों में बैठकर इस तरह से जाम से जाम टकराने की हरकत सामने आई तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी

क्षेत्राधिकारी सफीपुर डॉक्टर बीनू सिंह विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पार्कों के आसपास गली मोहल्लों में वाहन चालकों के दस्तावेज जांचे गए। अनेक युवाओं के वाहनों के चालान काटे गए।

कइयोंको चेतावनी देकर छोड़ा गया। शहरवासियों ने उक्त समस्या को लेकर थाना प्रभारी को अवगत करवाया था। उनका कहना था कि शाम ढलते ही कई बाइक चालक गली मोहल्ला, कालोनियों पार्कों के आसपास उत्पात मचाते हैं। वे बुलेट बाइक से तेज आवाज के पटाखे, प्रेशर हॉर्न, बार बार चक्कर लगाकर लोगों को परेशान करते हैं। इससे आने जाने वाले बुजुर्गों, महिलाओं, युवतियों, बच्चों को परेशानियां होती हैं। ऐसे लोगों की आड़ में चैन स्नेचिंग, लूटपाट की घटनाओं को लोग अंजाम दे जाते हैं। उत्पात मचाने वाले ज्यादातर युवाओं के बाइकों के नंबर भी नहीं होते। उन्होंने थाना प्रभारी,व चौकी इंचार्ज ऐसे उत्पात करने वालों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *