उन्नाव से शादाब अली की रिपोर्ट
सिंघम लेडी को देखकर दुबक रहे थे तीन युवक जो कि जाम से जाम टकरा रहे थे लेकिन लेडी सिंघम को देखकर घबरा उठे जब लेडी सिंघम ने जानकारी ली तो बताया कि साहब हम तो खेती किसानी करते हैं साहब गलती हो गई साहब ने गलती को सुनकर पहली गलती को माफ किया आगे के लिए ध्यान रहे ऐसे बिल्कुल भी रोड पर या खेतों में बैठकर इस तरह से जाम से जाम टकराने की हरकत सामने आई तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी
क्षेत्राधिकारी सफीपुर डॉक्टर बीनू सिंह विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पार्कों के आसपास गली मोहल्लों में वाहन चालकों के दस्तावेज जांचे गए। अनेक युवाओं के वाहनों के चालान काटे गए।
कइयोंको चेतावनी देकर छोड़ा गया। शहरवासियों ने उक्त समस्या को लेकर थाना प्रभारी को अवगत करवाया था। उनका कहना था कि शाम ढलते ही कई बाइक चालक गली मोहल्ला, कालोनियों पार्कों के आसपास उत्पात मचाते हैं। वे बुलेट बाइक से तेज आवाज के पटाखे, प्रेशर हॉर्न, बार बार चक्कर लगाकर लोगों को परेशान करते हैं। इससे आने जाने वाले बुजुर्गों, महिलाओं, युवतियों, बच्चों को परेशानियां होती हैं। ऐसे लोगों की आड़ में चैन स्नेचिंग, लूटपाट की घटनाओं को लोग अंजाम दे जाते हैं। उत्पात मचाने वाले ज्यादातर युवाओं के बाइकों के नंबर भी नहीं होते। उन्होंने थाना प्रभारी,व चौकी इंचार्ज ऐसे उत्पात करने वालों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की जा रही है।