Blog Haridwar Kaliyar Roorkee Uttarakhand

वैक्सीनेशन मे शत-प्रतिशत योगदान देगे मूक बधिर और दिव्यांगजन:- संदीप अरोड़ा

Spread the love

रिपोर्ट चंदन कुमार शर्मा रुड़की

हरिद्वा समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग और देवभूमि बधिर एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास से मंगलवार को गोविंदपुरी स्थित श्रीसाई इंफोटेक मे कई स्थानो से आए मूक बधिरजनो एवं दिव्यांगजनो को वैक्सीन लगाई गई! टीकाकरण को लेकर दिव्यांगो मे काफी उत्साह है! देवभूमि बधिर एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप अरोड़ा से साईन लैंग्वेज मे वीडियो कॉल के जरिए कई मूक बधिरो को दिव्यांगजनो के वैक्सीन कैंप की जानकारी हुई! इसी कारण रूड़की और मंगलोर से भी कई मूक बधिर वैक्सीन लगाने हरिद्वार आए! देवभूमि बधिर एसोसिएशन की प्रवक्ता सोनिया अरोड़ा के पास भी कई मूक बधिरो और दिव्यांगो के माता पिता के कॉल भी आए! सोनिया अरोड़ा ने कहा कि जिले को मूक बधिर और दिव्यांगजन भी कोरोना को पूरी तरह खत्म करने के लिए वैक्सीनेशन अभियान मे शत-प्रतिशत योगदान दे रहे है और डाक्टरो की मोबाईल टीम को कई दिव्यांगजनो के घर भी भेजा रहा है! मोबाईल वैन मे आए डाक्टरो की 3 सदस्यीय टीम ने टीककरण से पूर्व दिव्यांगजनो के स्वास्थ्य की भी जानकारी ली! राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला मंत्री अंकित राठौर ने दिव्यांगजनो से सरकार के नियम 6 फीट की दूरी मास्क है जरूरी का कड़ाई से पालन करने की अपील की! अभिप्रेरणा फाउंडेशन के सचिव दीपेशचन्द्र प्रसाद, श्रीसाई इंफोटेक के प्रबंध निदेशक संजीव शर्मा और समाज कल्याण विभाग से आए शालिनी बलोडी और देवेन्द्र कुमार का काफी सहयोग रहा!वैक्सीन लेने वाले दिव्यांजनो मे हिमांशु सचदेव, सिद्धार्थ सचदेव, रजत गुप्ता, आंचल जौहरी, कन्हैय्या ढूबे, जितेन्द्र शाह, संचित सिंह, सोनू पाल, प्रमोद कुमार, विश्वास पाल और रूड़की से राकेश कुमार, पंकज गर्ग, साजिद हसन, राहुल, संजय कुमार और मंगलौर से मोहित सिंघल शामिल रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *