रिपोर्ट चंदन कुमार शर्मा रुड़की
आज डॉक्टर फरहान गॉड(M.B.B.S.) ने नूरबाग गुघाल रॉड जवालापुर में हिंद हेल्थकेयर सेंटर का सुभारम्भ किया ताकि लोगो को निःशुल्क उपचार मिल सके । डॉक्टर फरहान गॉड ने कहा कि आज के समय मे काफी लोग ऐसी स्तिथि में है कि उनके लिए इलाज में काफी दिक्कत आती है जिसको देखते हुए हमने ये सेंटर खोला है। ताकि लोगो को निःशुल्क उपचार मिल सके और बीमारियों का निवारण हो सके। आज के सुभारम्भ में हरिद्वार के समाजसेवी अंकित राठौर मुख्य अतिथि रहे।अंकित राठौर ने डॉक्टर फरहान को माला पहना कर ओर उपहार देकर बधाई व शुभकामनाएं दी। अंकित राठौर ने कहा डॉक्टर फरहान के द्वारा हॉस्पिटल का निर्माण करना बहुत सरहानीय है। जिसमें हम उनके साथ है। अंकित राठौर ने बताया कि यहां पर डॉक्टर फरहान द्वारा गरीब लोगो का उपचार किया जायगा। इस कोरोना काल में लोगो की कमर टूट चुकी है जिसके कारण लोगो मे हॉस्पिटल को लेकर डर बना हुआ है।लेकिन यहां पर काफी मशीनी उपकरण के द्वारा उपचार किया जायेगा और बहुत जल्द हिन्द हेल्थकेयर सेंटर में ओर भी काफी सुविधाएं दी जायेगी। वही युशूफ साबरी ने भी डॉक्टर गॉड को बधाई देते हुए कहा कि डॉक्टर फरहान द्वारा किये गए इस कार्य की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है । डॉक्टर फरहान को कभी भी हमारी जरूरत पड़ती है तो हम उनके साथ है। सुभारम्भ में
राजा अली, हाजी सहबुदिन पार्षद,गुलबहार कुरैशी ,सलीम खुवाज़ा ,सेफ सलमानी ,जहाँगीर खान ,उमर खान ,आबाद कुरैशी गौरव राठौर शामिल हुए