Blog Haridwar Kaliyar Roorkee

कैंट बोर्ड स्कूल रुड़की में हुई स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक, अहम प्रस्ताव पर बनी सहमति

Spread the love

 

(रिपोर्ट:- ब्रह्मानंद चौधरी) रुड़की  । कैंट बोर्ड स्कूल रुड़की में स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक आहूत की गई जिसमें कई अहम प्रस्ताव पर सहमति बनी जिसमें इंटर कॉलेज विज्ञान वर्ग के लिए नए कक्षो का निर्माण, प्रयोगशाला का निर्माण , व मध्यम वर्गीय परिवार के बच्चों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए बच्चों के प्रवेश के लिए अतिरिक्त सेक्सन आदि के लिए सभी ने सहमति जताई साथ ही साथ ncc के लिए भी कार्य करने की बात की गई और कैंट बोर्ड स्कूल के अटल ट्रेनिंग लैब के रूप में अच्छा प्रदर्शन कर देशभर में 229 वा स्थान प्राप्त करने पर सभी ने खुशी जाहिर की गई मीटिंग में उपस्थित अध्यक्ष ऋतु डोगरा (प्रधानाचार्य आर्मी पब्लिक स्कूल -1) ,सचिव श्री नरेंद्र कुमार प्रधानाचार्य कैंट बोर्ड स्कूल रुड़की ,उपाध्यक्ष रंजन धनगर ने बारी बारी से अपने सुझाव दिए और सभी उपस्थित सदस्यों ने कैंट बोर्ड के सीईओ विशाल सारस्वत का भी आभार प्रकट किया क्योंकि वह इस विद्यालय के लिए काफी सजग रहते हैं। और ज्यादा से ज्यादा बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले इसके लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं। इस मीटिंग में चेयरपर्सन ऋतु डोगरा, प्रधानचार्य नरेन्द्र कुमार, अमरीश कुमार, अरुण कुमार, ममता, अंशुमन सैनी,रंजन धनगर, मनीष खत्री,रामशरण, सुदेश, अमृता ,दीपा,हुकम आदि लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *