उन्नाव से शादाब अली की रिपोर्ट
तेजतर्रार क्षेत्र अधिकारी सफीपुर डॉक्टर बीनू सिंह ने तकिया चौराहे पर पहुंचकर चेकिंग के साथ-साथ अतिक्रमण्कारियों को भी दी सख्त हिदायत न मानने पर पुलिस एक्ट 290 के तहत होगी कार्रवाई।
जल्द चलेगा अतिक्रमण्कारियों क्षेत्राधिकारी सफीपुर का डंडा
अतिक्रमणकारियों पर क्षेत्र अधिकारी हुई सख्त जल्दी न मानने पर हो बड़ी कार्रवाई और चलेगा डंडा आज तकिया चौकी इंचार्ज के नेतृत्व में चलाया गया चैकिंग अभियान के साथ ली अतिक्रमण हटाने को लेकर जानकारियां मार्केट के समीप फैलाए बैठे अपने-अपने बार दाने और बचे हुए हिस्से पर लगाए है ठेला ऐसा करने वालों को जल्द ही चिन्हित कर कर की जाएगी कार्रवाई
अतिक्रमण हटाये जाने का काम प्रारंभ हो गया। इस बार बिना सूचना दिए फुटपाथी दुकानों को तोड़ने एवं हटाये जाने के हो सकता है काम चालू
और तेजतर्रार क्षेत्र अधिकारी सफीपुर के सामने नहीं चल सकेगी अच्छे-अच्छे की हिटलर शाही व सत्ता का दबाव। फुटपाथ पर बनाये गये अस्थायी दुकानों को तोड़कर जब्त कर लिया जाएगा समान
और तोड़े गए सामानों को जब्त कर कर कर थाने में भेज दिया जाएगा। इस दौरान फुटपाथी दुकानदार अभी से हो जाय सावधान
फिर पुलिस के सामने किसी एक नहीं चल सके गी जिसके
आज तकिया चोरहा पहुंचे,जहां चेकिंग करने के साथ हिदायत देते हुए वे वापस लौट गये। इस दौरान फुटकर दुकानदार उनका समर्थन भी क्या है कि आपके होते हुए इस कार्रवाई से काफी लोगों को राहत मिल सकेगी और होने वाली दुर्घटनाओं से भी लोगों को राहत का सामना करना पड़ेगा और वही आए दिन सफीपुर जाने वाला रोड थोड़ी सी बरसात के कारण पानी भर जाने से कई बार पैदल चलने वालों को दिक्कत का सामना करना पड़ता था इससे भी लोगों में काफी राहत मिलेगी के अचानक पुलिस के द्वारा उनके अस्थायी दुकानों को दिया गया है। हालांकि इससे पूर्व भी अनेकों बार जिला प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत फुटपाथ को अतिक्रमण कोई भी मुक्त नही पाया था। लेकिन कुछ दिन बीतने के बाद अतिक्रमण की यह समस्या पुन: सामने आ जाती है। जबकि इस पथ के कुछ दूरी की इर्द गिर्द जिला प्रशासन के सभी कार्यालय मौजूद है। वैसे यह स्थिति सबसे ज्यादा कुछ मार्केट वालों ने समस्या पैदा कर रक्खी है