(संवाददाता:- ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) रुड़की। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राष्ट्रहितैषी मुद्दों पर चर्चा मन की बात कार्यक्रम के 108वे संस्करण को भाजपा नेता एडवोकेट नवीन कुमार जैन के तहसील कैम्प कार्यलय बूथ 116 पूर्वी मंडलशक्ति केंद्र 8 संयोजक वैध टेकवल्लभ के तत्वावधान में सुना गया मन की बात कार्यक्रम में मोदी ने मन की बात साझा करते हुए मानव जीवन मे फिटनेस के मह्वत्व पर चर्चा कर प्रत्येक युवा शक्ति को फिट रहने का मंत्र दिया व राष्ट्र हित अनेक मुद्दों पर चर्चा करते हुए देश के नागरिकों से वार्ता की कार्यक्रम सुनने के बाद एडवोकेट नवीन कुमार जैन ने कहा कि हमसब को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुन उनके विकसित भारत संकल्प अभियान में सहभागी बन राष्ट्र्जन कल्याण विकसित भारत बनाने में अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए और आगमी 2024 पुनः मोदी सरकार बनाने के लिए दृढ़ संकल्प लेना होगा मन की बात कार्यक्रम सुनने वाले मदन श्रीवास्तव,सचिन गोंड़वाल,नीरज कपिल ,भाजपा मंडल मंत्री सुधीर चौधरी,पञ्चमी मंडल शोशल मीडिया प्रभारी अनुज आत्रेय,आदि मौजूद रहे।