रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
निर्विरोध निर्वाचन जनप्रतिनिधियों की लोकप्रियता का परिचय,राष्ट्रीय प्रवक्ता एडवोकेट महक सिंह सैनी। किसान मजदूर संगठन सोसाइटी रजिस्टर्ड के राष्ट्रीय प्रवक्ता एडवोकेट महक सिंह सैनी, जिलाध्यक्ष जिला हरिद्वार अरुण कुमार सैनी ने बाजू हेड़ी सीट से निर्विरोध नवनिर्वाचित गन्ना सोसायटी के डेलीगेट राकेश कुमार सैनी व विनेश सैनी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। जनसंपर्क के दौरान संगठन की नीतियों पर चर्चा करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता महक सिंह सैनी एडवोकेट ने कहा कि जो व्यक्ति निर्विरोध निर्वाचित हुआ है वह जनता में लोकप्रिय होता है। और निर्विरोध निर्वाचन इनकी लोकप्रियता को साबित करता है। जनता में इनके सराहनीय कार्य के कारण ही जनता ने इन्हें निर्विरोध निर्वाचित किया है बहुत-बहुत बधाई। नवनिर्वाचित राकेश कुमार व विनेश सैनी जी ने कहा कि इस पद पर निर्वाचित होने के बाद भी पूर्व की भांति जनता की सेवा करते रहेंगे तथा किसान एवं मजदूरों की आवाज को कमजोर नहीं पड़ने देंगे। जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सैनी ने कहा कि संगठन दिन प्रतिदिन मजबूत हो रहा है और संगठन पदाधिकारी जनता से संपर्क कर उनकी समस्याओं से रूबरू होकर समाधान कराने को प्राथमिकता दे रहे हैं किसान एवं मजदूर की आवाज को कमजोर नहीं पड़ने देंगे तथा संगठन के बैनर तले किसान मजदूर की लड़ाई को मजबूती से लड़ा जाएगा l