( रिपोर्ट नौशाद अली) विकासखंड गंगोह द्वारा संयुक्त रूप से प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे गंगोह विधायक किरत सिंह रहे। वर्ग में उपस्थित क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ संगठन के सशक्तिकरण व विस्तार हेतु आवश्यक रीति, नीति एवं पद्धति पर विमर्श किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रमुख रूप से चर्चा की गई। इस दौरान विधायक किरत सिंह के साथ जिला उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश चौधरी, चैयरमेन शीशपाल जंधेडा, नवीन शकरपुर, जिला पंचायत सदस्य रामदास सैनी, अनुज प्रधान, प्रदीप, अजय ढायकी, नाथी प्रधान, समेत प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व अन्य लोग मौजूद रहे।