(रिपोर्ट:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) उमेश कुमार विधायक खानपुर पहुंचे पहली बार झबरेड़ा कस्बा में झबरेड़ा कस्बा वासियों ने खानपुर विधायक उमेश कुमार को उन्हें रथ पर बैठाकर और फूल माला को उन्हें पहन कर उनका भव्य स्वागत किया वहीं पर उमेश कुमार विधायक ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मैं झबरेड़ा के सभी लोगों का आभार प्रगट करना चाहूंगा कि पहली बार में झबरेड़ा कस्बा में आया और जो यहां के युवाओं और बच्चों में बुजुर्गों में जोश है । मोहब्बत है सड़कों पर आप उनमे जुनून देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऐसा जुनून मैंने खानपुर विधानसभा में देखा था उसके बाद में आज पहली बार झबरेड़ा कस्बा वासियों का ऐसा जुनून देख रहा हूं की जिन्होंने मुझे यहां पर बुलाकर मुझे इतना मान सम्मान दिया झबरेड़ा कस्बा वासियों का में आभार प्रकट करता हूं उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है। कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जो हरिद्वार बचाने की जो जंग मैंने शुरू की है। उसमें सभी लोग मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलें।



