Uncategorized

भगवानपुर मजाहिदपुर सतीवाला में आबादी के बीच, एक कंपनी द्वारा मोबाइल टावर लगाया जा रहा है, ग्रामीणों ने एसडीएम से की टावर को रुकवाने की मांग

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

भगवानपुर। मजाहिदपुर सतीवाला में आबादी के बीच में एक कंपनी द्वारा मोबाईल टॉवर लगाया जा रहा हैं, जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने एसडीएम से कर टॉवर को रुकवाने की मांग की। इस संबंध में ग्रामीण बड़ी संख्या में एकत्र हुये और एसडीएम के कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि टॉवर से निकलने वाले रेडिएशन के कारण गांव में बीमारियां फैल सकती हैं। तथा गर्भवती महिलाओं को भी इसका भारी नुकसान होता हैं। उन्होंने कहा कि हम गांव की आबादी के बीच में टॉवर नहीं लगवाना चाहते, उसे गांव से बाहर किसी अन्य स्थान पर लगाया जाये। अगर ऐसा जल्द नहीं किया गया, तो वह धरना-प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं हटेंगै। इस दौरान एसडीएम ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि तहसीलदार को मौके पर भेजकर मामले की जांच कराई जायेगी। उनके आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुये। इस मौके पर नूरा, सालिम, अब्दुल रहीम, गफ्फार, साजिद, मीर हसन समेत बड़ी संख्या मंे ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *