रिपोर्ट:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
भगवानपुर। रहमानिया इंटर काॅलेज के प्रबन्धक डाॅ. जिशान अली जमानत पर रिहा होने के बाद बुधवार को विद्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने सभी स्टाफ तथा छात्र-छात्राओं से मुलाकात की। स्टाफ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि छात्र हित सर्वोच्च हैं तथा कहा कि सभी छात्र-छात्राओं का अध्यापन कार्य सुचारू रुप से संचालित किया जाये। सभी छात्र हमारे अपने बच्चे हैं। उनकी पढ़ाई का नुकसान नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मृतक छात्र के साथ पूरा विद्यालय परिवार सहानुभूति रखता हैं और दुःख व्यक्त करता हैं। साथ ही कहा कि यह इंटर काॅलेज पिछले 28 वर्षो से लगातार क्षेत्रीय लोगों के जीवन में उत्तम कोटि की शिक्षा का प्रचार-प्रसार कर रहा हैं और आगे भी इसी प्रकार करता रहेगा। विपरीत परिस्थितियों में भी हमें धैर्य से काम लेना चाहिए। क्योंकि शिक्षक ही समाज का मार्ग प्रशस्त करता हैं। इस दौरान प्रधानाचार्य सलीम अहमद, बीडी इंटर काॅलेज के प्रधानाचार्य संजय गर्ग, परीक्षा प्रभारी सुरेशचंद सैनी, प्रवक्ता मो. अमजद, सलमान, अंजुम आरा, अंजू शर्मा, अब्दुल रहमान, नसीबा खातून, जोया, जैबा, सुल्ताना, सबिया, सुदेश कुमार, रिचा, राबिया आदि मौजूद रहे।