रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
जिसके अंतर्गत सभी विभागों मेडिकल, आयुर्वेद, प्रबंधन, कंप्यूटर, कृषि आदि के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया मनमोहक कार्यक्रम आयोजित किये गये I ये कार्यक्रम 10 अगस्त से 15 अगस्त तक लगातार आयोजित किये गयेI जिनमे प्रतियोगिता के नेतृत्व में राष्ट्र निर्माण पर निबंध, भारत को जानो, गायन, नृत्य, पोस्टर मेकिंग, देश भक्ति पर लघु नाटिका, प्रतियोगिता व ग्रामीण क्षेत्रो में हर घर तिरँगा वितरण एवं उसके महत्व पर चर्चा आदि का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया I आज़ादी का महोत्सव श्रंखला का प्रत्येक कार्यक्रम देश भक्ति के रंग में डूबा रहाI विभिन्न प्रतियोगिताओं में मैंने विजेता छात्रों और शिक्षकों को अध्यक्ष को प्रशस्ति पत्र वितरित किया।
मैराथन रैली का आयोजन किया गया इस रैली को संस्थान के कोर के निदेशक डॉ. बी एम् सिंह ने हरा झंडा दिखाकर कोर प्रागंन से रवाना किया और रैली में स्वमं भाग लिया । उसी समय कोर का प्रागंण ‘भारत माता की जय एवं देष के अमर शहीदो के नारो से गूंज उठा । रैली में 400 से अधिक छात्रों, छात्राओं, शिक्षकों ने भाग लिया । रैली प्रारंभ होने से पहले सभी छात्रों को देश की आजादी के महत्व एवं उसके लिए की गयी कुर्बानियों के बारे मे बताया गया और आग्रह किया कि वे शहीदो के बलिदान की अमर कहानियों से समाज के हर वर्ग के लोगों को अवगत करायें । इसके साथ ही आजादी 75 के अवसर पर अनेको विषिष्ट कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसके साथ ही 15 अगस्त के दिन आज़ादी के उत्सव को हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया जिसमे संस्थान के अध्यक्ष श्री जे सी जैन ने 110 फीट ऊँचा तिरंगा झंडा कोर प्रांगण में फहराया गया, संस्थान के अध्यक्ष श्री जैन ने आज़ादी के संघर्ष की ऐतिहासिक पृस्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए आज़ादी के महत्व को बतायाI उन्होंने कहा हम बड़े भाग्यशाली कि आज़ाद भारत में साँसे ले रहे मन की मर्जी से घूम फिर रहे मगर अंग्रेजी शासन में ऐसा नहीं थाI हर जगह देशवासियो का शोषण हो रहा थाI उन्होंने कहा मैं समझता हू कि विष्व की एैसी कोई समस्या नहीं है जिसका समाधान हम नही निकाल सकते। हमारे विषेषज्ञ विष्व के बड़े -बड़े संगठनो को चला रहे हैं। परन्तु आज समय आ गया है कि उन्हें भारत के विकास में अपनी भागीदारी निभानी चाहिये। सबसे बड़ी जिम्मेदारी तो युवाओं पर हैI उन्होंने अपने भाषण में शहीदों को याद कर उन्हें कभी न भूलने का आह्वान कियाI उन्होंने संस्थान की युवा शक्ति को संबोधित करते हुए कहा आज देश आपके हाथों में है और अब ये विकसित होना चाहता है आप अपनी भागीदारी निभाइये हम अपने अमर सपूतों को विकसित देश का सच्चा नमन करना चाहते हैI । उन्होंने युवाओं से अपील की की वें जो भी कार्य करें पूर्ण समर्पण एवं निष्ठा के साथ करें। इन कार्य कर्मो का सफल आयोजन डीन डॉ. वी के सिंह, डॉ. डी वी गुप्ता, डॉ. वीरालक्ष्मी, डॉ. सुशील जिंदल के निर्देशन में हुआ कार्याक्रम को सफल बनाने में डॉ, के। आर अंसारी, डॉ. विमल शर्मा, भूपाल आर्य, डॉ. प्राची, श्रीमती अनुराधा, संदीप चौधरी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाईI