रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
छांगामजरी गांव में डाॅ भीमराव अंबेडकर पार्क का सौंदर्यकरण और मूर्ति की स्थापना की गई
भगवानपुर क्षेत्र के छांगामजरी गांव में डाॅ भीमराव अंबेडकर पार्क का सौंदर्यकरण और मूर्ति की स्थापना की गई। बुधवार को भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने फीता काटकर सौंदर्यकरण के कार्य का उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक ममता राकेश ने बाबा साहब डाॅ भीमराव अंबेडकर के चरणों में स्पर्श करते हुए नमन् किया। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब के बदौलत ही समाज की मुख्य धारा में पीछे छूट चुके लोगों को उनका वास्तविक हक मिल सका है। बाबा साहेब के वजह से ही समाज में सभी बराबरी का हक मिल सका है। इस दौरान प्रदेश सचिव अभिषेक राकेश, मनोज कुमार समिति अध्यक्ष, गयूर आलम प्रधान जी, लोकेश कुमार, सुबोध, अनुज, दीपक, अमरपाल, मुकेश ठेकेदार, राजा, बाबूराम, नाथीराम, सुंदर, नकली राम, शीशराम, नकली, यूनुस, जाहागीर, नसीम, सादा ठेकेदार, राशिद आदि लोग मोजूद रहे।