(रिपोर्ट:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) आज विकसित भारत संकल्प यात्रा विधानसभा कलियर क्षेत्र के सुभाष नगर मंडल में ग्राम बेल्डी में पहुंची, इस अवसर पर कलियर क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे मुनेश सैनी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम द्वारा केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी नीतियों को ग्राम वासियों तक पहुंचा जा रहा है, इस अवसर पर सुभाष नगर मंडल प्रभारी और जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रभावशाली योजनाओं द्वारा प्रदेश के निवासियों को लाभ पहुंच रहा है आत्मनिर्भर उत्तराखंड और वोकल फॉर लोकल के लिए सरकार ने बड़ी पहल की है युवाओं और महिलाओं की आजीविका पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है मंडल अध्यक्ष आदित्य रोड ने कहा कि सब रोजगार को एक अभियान के तौर पर लेते हुए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना शुरू की गई है, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनुज सैनी ने कहा कि मुक्त प्रदेश के छोटे व्यापारियों के व्यापक हित में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना लागू किए जाने का निर्णय लिया गया है, ओबीसी मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष रमा सैनी ने बताया कि सरकार द्वारा महिला उद्यमिता को बढ़ाने के लिए महिला स्वयं सहायता समूह को बिना ब्याज ₹5 लाख तक का ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है, इस अवसर पर बीडीओ एसपी थपयाल ने बताया कि सरकार सभी प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम छोर तक के व्यक्ति को लाभान्वित करने के लिए पूरी पारदर्शिता, सहज, सरल रुप से पूरी मेहनत और लगन से कार्य कर रही है ग्राम प्रधान लखन सिंह ने सभी भाजपा पदाधिकारीयो का ग्राम में आने के लिए धन्यवाद दिया, इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारीकरण द्वारा ग्राम वासियों को विकसित भारत हेतु उठाए जाने वाले प्रयासों की शपथ भी दिलाई,इस अवसर पर प्रदेश सह कार्यालय प्रभारी ओबीसी मोर्चा मुकेश रोड जी, पूर्व ज़िला मंत्री चौ० योगी रोड , शुभम रोड़, सुशील रोड़, मंडल उपाध्यक्ष संदीप रोड़, राजबीर रोड़, अरुण सैनी जी, त्रिवेश सैनी, मनीष सैनी मंडल मिडिया प्रभारी, मंडल अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा मदन प्रजापति, पिंकी बर्मन, विपिन सैनी उपस्थित रहें,इस अवसर पर काफी संख्या में ग्रामवासी भी उपस्थित रहे।