Uncategorized

उप जिला चिकित्सालय रुड़की पहुंची देहरादून से राष्ट्रीय स्तर का सर्वेक्षण करने वाली टीम, पूरी टीम के द्वारा की किया जा रहा सर्वेक्षण

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

उप जिला चिकित्सालय रुड़की में पहुंचे देहरादून से राष्ट्रीय स्तर का सर्वेक्षण करने के लिए डॉ. नमित व डॉ.ज्योति वहीं डॉ. नमित ने जानकारी देते हुए बताया कि आज हम उप जिला चिकित्सालय रुड़की में सर्वेक्षण के लिए पहुंचे हैं। रुड़की उप जिला चिकित्सालय में देखा जा रहा है कि यहां पर मानकों के आधार पर दवाइयां व डॉ स्टॉप उपलब्ध है या नहीं है हम लोग इसका सर्वे करने के लिए आज पूरी टीम के साथ पहुंचे हैं । और हम लोग सर्वेक्षण की पूरी रिपोर्ट बनाकर कल डॉक्टर संजय कंसल से सर्वेक्षण की रिपोर्ट के लिए चर्चा भी करेंगे। वही उप जिला चिकित्सालय रुडकी सीएमएस डॉक्टर संजय कंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह भारत सरकार का एनकोश विभाग है ।इनकोश विभाग के अंदर हमने 07 विभाग लिए हैं। मैटनल ओटी, जनरल ओटी, लेवर रूम, जर्नल एडमिन, लैब, ब्लड बैंक, जनरल एडमिन के अंदर पूरा हॉस्पिटल का कैंपस हमारा सर्वे में आता है। चाहे पानी की व्यवस्था हो , खाने की व्यवस्था हो या धुलाई की व्यवस्था हो सर्वेक्षण की टीम के द्वारा यह सब चेक किया जाएगा। और इसके बाद एक सर्टिफिकेशन मिलेगा हमने कितना स्कोर किया है। मिनिमम हमारा स्कोर सैवनटी होना चाहिए। उसके बाद इस हॉस्पिटल को सर्टिफाइड किया जाएगा। हॉस्पिटल एनकवाश सर्टिफाइड हो गया है । उसके लिए लगभग तैयारी हमारी पूरी हो गई हैं। अब सर्वेक्षण टीम के द्वारा बताया जाएगा कि हम लोग कहां इंप्रूवमेंट कर सकते हैं हमारी पूरी उम्मीद है कि हम लोग इस सर्टिफिकेट को प्राप्त कर लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *