रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
तहरीर में बताया गया कि शायर मुनव्वर राणा एवं स्वरा भास्कर के वायरल हो रहे ट्वीट, जिसमें राणा तालिबानियों का समर्थन कर रहे हैं। जिसमें मुनव्वर राणा ने कहा कि जितनी क्रूरता अफगानिस्तान में है, उससे ज्यादा क्रूरता तो हमारे यहां पर है। पहले रामराज था लेकिन अब कामराज है। वह बोले कि जितनी एके-47 तालिबान के पास नहीं होंगी, उतनी तो हिंदुस्तान में माफियाओं के पास हैं। तालिबान हथियार छीन कर लेते हैं और भारत में लोग हथियार खरीदते हैं। कहा कि उत्तर प्रदेश में भी थोड़े बहुत तालिबानी हैं। यहां सिर्फ मुसलमान ही नहीं हिंदू भी तालिबानी होते हैं। इसी प्रकार स्वरा भास्कर ने भी हिंदुओं को आतंकियों एवं तालिबानियों की संज्ञा दी है। इनके इस प्रकार के बयान से एक बड़े समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है एवं समाज में दंगे भड़काने का कार्य ऐसी बयानबाजी कर सकती है। इसके बाद गंगनहर कोतवाल प्रवीण कोश्यारी को दी गई तहरीर के माध्यम से मुनव्वर राणा और स्वरा भास्कर के खिलाफ सख्त धाराओं में कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिन्धु, महामंत्री प्रधुमन पोसवाल, उपाध्यक्ष गोरव त्यागी, मोहित वैध, कोषाध्यक्ष योगेश सिंघल, प्रवीण सिंह, अमित अग्रवाल, संजय कश्यप पार्षद प्रतिनिधि, शिवम् अग्रवाल व सावन वर्मा आदि शामिल रहे।