(संवाददाता:-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की) रुड़की। ब्लॉक भगवानपुर के गांव चुड़ियाला में ग्राम प्रधान मनोज त्यागी द्वारा लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं। वही ग्राम प्रधान मनोज त्यागी ने बताया कि उनके द्वारा गांव में सफाई कार्य रोजाना कराया जाता हैं। किसी प्रकार की गंदगी गांव में देखने को नहीं मिलेगी उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील से लेकर किसानों की सिंचाई की व्यवस्था तक सभी कार्य सुचारू रूप से किया जा रहे हैं। उनके द्वारा गांव के अंदर सरकार द्वारा चलाई जा रही संकल्प यात्रा एवं प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी योजना का बखान भी कराया गया है। राशन कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन मिड डे मील, पाइपलाइन, सड़क, नाला निर्माण सभी सरकार की द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ ग्राम वासियों को पहुंचाया जा रहा है, और आगे तक भी पहुंचाते रहेंगे उन्होंने कहा मेरे गांव का विकास ही मेरा संकल्प है। और मेरी प्राथमिकता भी।