रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
आज झबरेड़ा के प्रमुख समाजसेवी डॉ.अमन गुप्ता अपनी टीम के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झबरेड़ा का निरीक्षण करने पहुंचे। और वहां की समस्याओं को जाना साथ ही मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को भी अवगत कराया। वहीं समाजसेवी डॉ. अमन गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर की कोई सुविधा नहीं है।साथ ही सफाई के लिए कोई स्वीपर नहीं है।एएनएम नहीं है, और साथ ही समाजसेवी डॉ. गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन की मशीनें तो है और उनको चलाने वाला कोई नहीं है।उन्होंने कहा अस्पताल की व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके इसके लिए उत्तराखंड की डीजी हेल्थ से मिलेंगे और उनको भी समस्याओं से अवगत कराया जाएगा।उनके साथ में झबरेड़ा वार्ड नंबर 1 से सभासद शाहरुख मलिक, शुभम वर्मा, देव चौधरी, अखिलेश वर्मा, शुभम सिंघल, बिट्टू सैनी, एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झबरेड़ा का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।