Blog Roorkee Uttarakhand

रुड़की विकास प्राधिकरण अधिशासी अभियंता,अपर उपजिलाधिकारी रुड़की,बड़ेढी राजपूताना क्षेत्र में चल रहे अवैध निर्माणों के विरुद्ध की कार्यवाही, अवैध निर्माण मौके पर किया सील

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

आज सचिव, हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण, अधिशासी अभियंता ह॰रु॰वि॰प्रा॰, अपर उपजिलाधिकारी रुड़की, डीएस रावत सहायक अभियंता, तथा अवर अभियंता ह॰रु॰ वि॰ प्रा॰ तथा प्राधिकरण और तहसील रुड़की टीम द्वारा पतंजलि, शांतरशाह तथा बड़ेढी राजपूतान क्षेत्र में चल रहे। निर्माणों का निरीक्षण किया गया उक्त क्षेत्र में टीम द्वारा बरसाना धाम कॉलोनी सहदेव पुर मार्ग शांतरशाह तथा बड़ेढी राजपूतान में चल रहे। अवैध निर्माणों के विरुद्ध सील की कार्यवाही के निर्देश मौके पर दिए गए।
उक्त क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर अधिकतर निर्माण मानचित्र स्वीकृत पाए गए। सचिव हरिद्वार रुड़की प्राधिकरण द्वारा बड़ेढी में विला हाउसिंग को मौके पर सील किए जाने के निर्देश दिए गए वहीँ मौके पर उक्त अवैध निर्माण को सील कर दिया गया।सचिव हरिद्वार रुड़की प्राधिकरण द्वारा यह भी निर्देश दिए गए हैं। क्षेत्र में जो भी अवैध प्लाटिंग के अवैध कार्य किए जा रहे हैं । उन पर मौके पर सील की कार्यवाही की जाए प्राधिकरण टीम द्वारा खंजरपुर रोड रुड़की में भी एक अवैध रूप से बन रहे। व्यवसायिक भवन को सील किया गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *