रिपोर्ट चंदन कुमार शर्मा रुड़की
भगवानपुर विधायक ने मुख्य विकास अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी व मुख्य चिकित्सक के साथ निरीक्षण किया। भगवानपुर। आज विधानसभा भगवानपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर में विधायक ममता राकेश ने मुख्य विकास अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी व मुख्य चिकित्सक के साथ किया निरीक्षण। इस दौरान विधायक ममता राकेश ने कहा जल्द ही लगेगा आक्सीजन प्लांट और मोडल सीएससी सेंटर बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की सुविधाएं के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। कहा की हमारा क्षेत्र गामीण क्षेत्र है जहां से लोगों को इलाज के लिए बहार जाना पड़ता है इस स्थिति को देखकर अस्पताल में सभी सुविधाओं कराई जा रही है। कहा कि आक्सीजन प्लांट के लिए हमारे द्वारा लगातार प्रयास किए जाने का नतीजा हैं। इस दौरान समीम, प्रदीप कुमार, नरेश कुमार, विपिन सिंह, हिमान्सु आदि लोग मौजूद रहे।