Blog Dehradoon Haridwar Kaliyar Laksar Roorkee Uttarakhand

ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट सेवा करने में ना धूप सताती है ना बारिश:साजिद

Spread the love

रिपोर्ट चंदन कुमार शर्मा रुड़की

भगवानपुर कोरोनावायरस के चलते एम.अ.साबरी द्वारा स्थापित ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट सिकंदरपुर भैंसवाल द्वारा राष्ट्रीय सचिव एम.अ.साबरी की अध्यक्षता मे लगातार पिछले चालिस दिनों से प्रति दिन कोरोनावायरस से जागरूक अभियान चलाकर सभी लोगों को कोरोनावायरस हेतु जागरूक किया जा रहा हैं साथ साथ वैक्सीन लगवाने के लिए भी लोगों को उत्साहित किया जा रहा हैं।
यूपी.प्रदेश अध्यक्ष साजिद अली ने बताया कि ट्रस्ट के फ़ाउन्डर व राष्ट्रीय सचिव एम. अ.साबरी के दिशा निर्देश पर विगत 20अप्रेल2021 से समस्त उत्तराखंड में एवं उत्तरप्रदेश के सहारनपुर,बरेली,मुरादाबाद में एवं मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में निर्धन बेसहारा किरायदरो एवं ज़रूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरित की जा रही हैं और साथ साथ जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। राशन किट में मास्क,सेनिटाइजर,साबुन, सब्ज़ी,दालें,आलू,सोयाबीन,चावल, आटा,चीनी,चाय पत्ती रिफाइंड,नमक, मिर्च,हल्दी,धनिया पाउडर, साबुन, डिटर्जेंट पाउडर,आदि सामग्री वितरित करने का सिलसिला जारी है।
ग़रीब बेसहारा विधवा महिलाए एवं ज़रूरतमंदो तक राशन किट ट्रस्ट के सदस्यगण ऐसी सख़्त गर्मि एवं बारिश में बग़ैर धूप की फ़िक्र किये ज़रूरतमंदों तक निस्वार्थ सेवा भाव से लगातार पहुंचा रहे हैं।
आज मोहितपुर,सिर्चन्दी,चोली मे कोमल,चुन्नी देवी,ओमकली,तासीन, आनंद,सत्तोदेवी, रामनाथ,काला आदि लोगों को सलमान,बिलाल,अमन, सरफ़राज,आदि सदस्यगणों राशन किट पहुंचाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *