रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
पिरान कलियर: न्यू प्रेस क्लब पिरान कलियर की नवगठित कार्यकारिणी के सम्मान समारोह के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम साबरी गेस्ट हाऊस में आयोजित किया गया, जिसमे नवगठित टीम को शॉल, फूल मालाएं और बुके देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष डॉ नय्यर काज़मी, खानपुर विधानसभा सीट से पूर्व प्रत्याशी रहे हाजी शमीम साबरी, किसान नेता सुभाष नम्बरदार, जिलापंचायत सदस्य जगपाल, पूर्व नगरपंचायत प्रत्याशी सलीम प्रधान, पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष नाजिम कुरैशी, कलियर थाने से सबइंस्पेक्टर शिवानी नेगी, विधानसभा अध्यक्ष कांग्रेस सुभाष सैनी, कांग्रेस युवा नेता साहिल राणा, सभासद नाजिम त्यागी, इस्तेखार प्रधान, प्रवेज़ मलिक, अकरम साबरी, डॉ. दिलशाद, मेडिकल एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ शहजाद, मंगलौर विधायक प्रतिनिधि मरगूब कुरैशी आदि ने नवगठित टीम को बधाई दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष डॉ नय्यर काज़मी व खानपुर विधानसभा सीट के पूर्व प्रत्याशी हाजी शमीम साबरी ने कहा कि पत्रकार शासन व जनता के बीच सेतु का काम करता है। पहले एक दौर था जब चुनिंदा पत्रकार होते थे आज पत्रकारिता में रोजगार की कोई कमी नहीं है। लेकिन उसके लिए स्वयं को साबित करने की आवश्यकता है। पत्रकार बनना चुनौतीपूर्ण है। आज पत्रकारिता में शोध की आवश्यकता है। हालांकि रोजगार के साथ चुनौतियां कम नहीं हैं। एक अच्छे पत्रकार को टीआरपी से ज्यादा देश, दुनिया की चिंता करनी चाहिए। वही किसान नेता सुभाष नम्बर व शाहिल राणा समेत अन्य सभासदगणो ने न्यूज़ प्रेस क्लब के गठन होने पर नवगठित टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा पिरान कलियर एक विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है यहां देश विदेश से लाखों जायरीन बड़ी आस्था के साथ आते है, इस नगरी की समस्याओं और जनसरोकार के मुद्दों को पत्रकार प्रमुखता से उठाते है, जनता की समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुँचाने और उनका निदान कराने में पत्रकार की अहम भूमिका रहती है। इसके साथ ही सबइंस्पेक्टर शिवानी नेगी सहित अन्य मंचासीनगणों ने पूरी नवगठित टीम को बधाई दी। कार्यक्रम का सफल संचालन अंतरराष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी ने किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार रियाज़ कुरैशी, खालिद साबरी, सलीम पीरजी, खलील सलमानी, तोहिद अमीन, वसीम ठेकेदार, भूरा उर्फ गोल्डन भाई, साहुल खान, ताज सिद्दीकी, अमजद मलिक, सपा नेता मौसम अली, असद साबरी, हाजी ख़ालिद मामा, वरिष्ठ पत्रकार डॉ अरशद खान, सलमान मलिक, नरेंद्र उर्फ छोटू, रईस कुरैशी, शमीम कुरैशी, खालिद कुरैशी, आशिफ शमीम साबरी आदि मौजूद रहे। नवगठित टीम
मुनव्वर कुरैशी (अध्यक्ष) फरमान अली (उपाध्यक्ष) जावेद अंसारी (महामंत्री) तौकीर आलम (सचिव) जावेद पंडित (कोषाध्यक्ष) कार्यकारिणी मेम्बर सचिन सैनी, कलीम सिद्दीकी, सरवर सिद्दीकी, राव तसलीम खाँ, जैद सिद्दीकी, तसलीम कुरैशी, शाह शाहनवाज, चौधरी शाहरुख, रजनीश सहगल, प्रीति अग्रवाल, शाह आलम व नौशाद अली।