Uncategorized

डॉ.रविप्रकाश धनगर को भारतीय किसान यूनियन(बलराम) का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर,अखिल भारतीय धनगर समाज महासंघ उत्तराखंड ने दी बधाई

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

अभी कुछ दिन पहले भारतीय किसान यूनियन (बलराम) गठन हुआ है जिसमें डॉ रविप्रकाश धनगर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत हुए हैं इससे धनगर समाज मे खुशी की लहर हैं। इससे अखिल भारतीय धनगर समाज महासंघ इकाई उत्तराखंड के प्रदेश पदाधिकारियों ने डॉ.रविप्रकाश धनगर को पुष्प पौधा भेंट कर सम्मान किया। और धनगर समाज भी किसान परिवार से जुड़ा हुआ है इसलिए कंधे से कंधा मिलाकर एकसाथ खड़े रहने का समर्थन किया जिससे शोषित, वंचित समाज और किसानों के अधिकार की लड़ाई लड़ी जा सके धनगर समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने एकसाथ खड़े रहने का वादा किया इसके साथ ही किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.रविप्रकाश धनगर ने कहा कि खेतिहर मजदूर, शोषित किसान वंचित समाज की लड़ाई जमीनी स्तर पर लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि हम सिर्फ गन्ना किसानों की बात नही करेंगे ,जल जंगल जमीन की बात करेंगे बागवानी की बात करेंगे सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को किसानों तक पहुचाने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर अखिल भारतीय धनगर समाज के प्रदेश अध्यक्ष रंजन धनगर ,प्रदेश मीडिया प्रभारी पवन धनगर, रोहित धनगर ,अनुज धनगर ,सोमपाल धनगर क्रिष धनगर व किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रविप्रकाश धनगर ,अभिषेक मंजीरा अध्यक्ष स्वामी विवेकानंद क्लब ,सचिन पाल धनगर सचिव क्लब,धनंजय शुक्ला प्रवक्ता ,राहुल चौधरी, अजित ठाकुर ,डॉ.नंदकिशोर शर्मा, नेत्रपाल चौहान ,विवेक, दिनेश, अनिल यादव, कन्हैया लाल कन्नौज, आशीष कन्नौज, रोहित रावत,चीनू शर्मा, बिलाल,अनूप,सुधांशु, नीरज,अंकुश चौहान आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *