Blog Haridwar Kaliyar Roorkee Uttarakhand

ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट फाउंडर ने कहा की कोरोना से डर कर नहीं घरों में रह कर बचे: साबरी

Spread the love

 

 


रिपोर्ट चंदन कुमार शर्मा रुड़की

आज दिनांक 25मई को ह्युमन इफैक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट सिकन्दरपुर भैन्सवाल भगवानपुर ने राष्ट्रीय सचिव एम.अ.साबरी की अध्यक्षता में आज पेंतिसवे दिन भी गरीब बेसहारा बिमार विधवा महिलाओं को राशन पहुंचाया ट्रस्ट के फ़ाउन्डर एम.अ.साबरी ने कहा कि जब जब देश पर संकट खड़ा हुआ तब तब समाज के भामाशाहो की उपस्थिति कमजोर वर्गों को मजबूत बनाते है आज लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर इतने गम्भीर समय मे मन मे सेवाभाव लिये आज 35वें दिन भी लगातार ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ़ एडवांस ट्रस्ट परिवार अपनी इच्छा और सहयोग से निरंतर जरूरतमंद लोगों की मदद करने में लगे हैं जरूरमंदो के लिए भोजन/राशन किट तैयार करके गरीबो एवं किरायेदारों को बांटने का काम कर रहे है।
बिना किसी भेदभाव के निःस्वार्थ भाव से कार्य करने वाले मुहम्मद अब्बास साबरी का कहना है कि कोई किरायेदार ग़रीब बेसहारा बिमार व्यक्ति भूखा ना सोये इसलिए उन्होंने भोजन/राशन किट भी तैयार की है असहाय लोगों के लिये घर तक राशन किट पहुचाने की भी व्यवस्था कराई जा रही है और इसके अलावा ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ़ एडवांस ट्रस्ट सिकंदरपुर कार्यालय पर भी सोशल डिस्टेन्स का पुरा ख्याल रखते हुए राशन वितरित किया जाता है। क्षेत्र के लोगों से ट्रस्ट को काफ़ी सहयोग मिल रहा है।
ट्रस्ट के फ़ाउन्डर ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर आवश्यक कार्य हो तभी घर से बाहर निकले अन्यथा घर से बाहर बिल्कुल न निकले साथ ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील भी की कोरोना से डरे नही इसका डट कर मुकाबला करें यानि दूरी बनाकर रहे मास्क पहनकर कर रहे एवं ख़ुद की और आस पास की सफाई का ख्याल रखें बार बार साबुन से हाथ थोते रहें बार बार अपनी और अपने बच्चों की सफ़ाई करते रहे।
साथ साथ उन्होंने सभी लोगों से यह भी कहा कि हम सब मिलकर डॉक्टर, पुलिस, प्रशासन का सहयोग करें।
आज ट्रस्ट टीम में नदीम,सलमान मुबीन,सोनू,अमन आदि ने राशन पहुंचाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *