(रिपोर्ट:-ब्रह्मानंद चौधरी) रुड़की। पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड और पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल “निशंक” का कल अपराह्न में स्कूल में आगमन हुआ। स्कूल की छात्राओं ने तिलक कर पुष्पवर्षा की और आरती कर उनका स्वागत किया। उन्होंने स्कूल परिसर में स्थित स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और मां सरस्वती के मंदिर में पूजा अर्चना की। स्वामी विवेकानन्द विद्या भारती इन्टर कॉलेज और लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल के निदेशक राजकुमार उपाध्याय ने निशंक को पटका और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। निशंक ने विद्यालय के सुव्यवस्थित और सुसज्जित परिसर और शैक्षिक उत्कृष्टता की प्रशंसा की। इस अवसर पर शोभाराम प्रजापति,किरण चौधरी,अरविंद गौतम,विवेक कांबोज,सतीश सैनी,समयसिंह सैनी,अरुण शर्मा, नरेन्द्र आहूजा,रामशंकर सिंह, बालेश सैनी, इंद्रसेन सैनी,राहुल सैनी, नीलम, दिव्यांशी और अभिजीत राघव उपस्थित रहे।