आज शिवालिक इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन छुटमलपुर सहारनपुर में युवाओं के डिजिटल सशक्तीकरण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें मुफ्त टैबलेट और स्मार्ट फोन वितरण योजना के अंतर्गत स्मार्टफोन वितरित किए गए। संस्थान के प्राचार्य डॉ. नीरज कौशिक ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि इस योजना का शुभारंभ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में वितरण समारोह का आयोजन किया गया था। प्रदेश के सभी जिलों से आये एक लाख छात्र-छात्राओं को सरकार की यह सौगात भेंट की गई थी।
डॉ कौशिक ने बताया कि आज संस्थान में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा अभ्युदय योजना के तहत पंजीकृत छात्र-छात्राओं को टैबलेट स्मार्टफोन वितरित किये गए है। योगी सरकार ने विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की निश्शुल्क कोचिंग देने के लिए अभ्युदय योजना शुरूआत की है जिससे प्रदेश के लाखों छात्र छात्राएं इससे लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. नीरज कौशिक, समन्वयक प्रभात सैनी, प्रवक्तागण श्रीमती नीरज शर्मा, डॉ. बाबू राम, श्री कुलदीप कुमार, श्रीमती पारुल तोमर, पूजा राठी जी, अंकित गुप्ता, कनिष्ठा, रिचा रोहिल्ला, संस्कृति, सुगंध, शालिनी, नीलम शर्मा, राखी, काजल, निगम, निदा, योगेश, अंकुर, शिवा, बबलू, जैकी, अमित, अभिषेक, अंकुर आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।