रिपोर्ट:- ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
भगवानपुर। रुड़की की इकबालपुर शुगर मिल पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में दो दिवसीय गन्ना भुगतान को लेकर धरना प्रदर्शन समाप्त हो गया है। सीडीओ हरिद्वार प्रतीक जैन द्वारा धरनास्थल पर पहुंचकर जिलाधिकारी का अनुरोध पत्र सौंपने के बाद धरना समाप्त हो गया। आपको बता दें कि तकरीबन 22 करोड़ के बकाया गन्ना भुगतान के आश्वासन मिलने के बाद हरीश रावत धरनास्थल से उठे। उन्होने कहा कि करीब एक हफ्ते के अंदर किसानों का बकाया गन्ना भुगतान किया जाएगा लेकिन उन्होंने साफ़ कहा कि किसानों का डेढ़ सौ करोड़ का बकाया चीनी मिल पर है लेकिन ये सिर्फ ऊंट के मुँह में जीरा साबित हो रहा है। वही जिलाधकारी द्वारा भेजे गए अनुरोध पत्र में बताया गया है कि जल्द ही मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक बैठक होगी जिसमें चीनी मिल के अधिकारी और वह खुद भी शामिल होगे और बातचीत के माध्यम से हल
निकाला जाएगा ताकि भविष्य में किसानों को किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े।पूर्व राज्यमंत्री कांग्रेसी नेता अयाज ने कहा रुड़की की इकबालपुर शुगर मिल पर किसानों का गन्ना भुगतान 5 वर्ष का लगातार बकाया चला आ रहा है। लगभग 2.15 करोड रुपए इकबालपुर शुगर मिल पर किसान गन्ना भुगतान का बकाया है। किसान परेशान है। लगातार किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है।जो बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विद्युत विभाग की ओर से भी किसानों के बिजली के कनेक्शन काटे जाते हैं आखिर इसका जिम्मेदार कौन है। भाजपा सरकार भी आंखें मूंदकर बैठी हुई है।समय पर भुगतान किसानों को नहीं दिया जाता और नाही रकम के साथ ब्याज दिया जाता है। किसानों के हित के लिए हमेशा कांग्रेस पार्टी साथ में खड़ी है। और आने वाले चुनाव में किसान भाजपा सरकार को ईंट का जवाब पत्थर से देंगी। और हमारी कांग्रेस सरकार में किसानों को किसान योजनाओं के द्वारा लगातार निम्न प्रकार के लाभ किसानों को दिए गए हैं।