रिपोर्ट:- ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी चौधरी राजेंद्र, एडवोकेट महक सिंह सैनी, चौधरी सेठ पाल सिंह, वेदपाल सैनी, प्रदेश अध्यक्ष बरहम सिंह धीमान, जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सैनी, मुख्य चुनाव अधिकारी मास्टर दीपक लाखवान , मुख्य सूचना करता सतेंद्र सैनी उपस्थित रहे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 2 जून सन 2023 को संगठन की नामांकन प्रक्रिया व 4 जून सन 2023 को मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी मुख्य चुनाव अधिकारी की मौजूदगी में निर्धारित हुए कार्यक्रम की घोषणा की गई एवं चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी एवं निष्पक्ष कराए जाने के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा संगठन पदाधिकारियों का आश्वासन दिया तथा मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि चुनाव कार्यक्रम का समाचार पत्रों के माध्यम से भी प्रचार प्रसार किया जाएगा एवं साधारण सभा का कोई भी सदस्य चुनाव निर्वाचन हेतु नामांकन दाखिल करने के लिए पात्र होगा तथा साधारण सभा के द्वारा राष्ट्रीय कार्यकारिणी का चुनाव किया जाएगा यदि सर्वसम्मति बनती है तो इस पर भी विचार किया जाएगाl बैठक में इसके अतिरिक्त तीन प्रस्ताव और पास हुए तथा विगत कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए उनकी पुष्टि की गई तथा हाल ही में इकबालपुर शुगर मिल पर बकाया भुगतान को लेकर संगठन के द्वारा दिए गए समर्थन को सही निर्णय करार दिया तथा संगठन के साधारण सभा के सभी सदस्यों को चुनाव में भाग लेने एवं मतदान करने का आह्वान किया गया।चुनाव अधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि साधारण सभा का प्रत्येक मेंबर मतदान में हिस्सा लेने का अधिकारी होगाl