रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
संविदा एवं स्टाफ नर्सेंज महासंघ ने शुभ हेरिटेज फॉर्म नुन्नावाला, भानियावाला में लगाया रक्तदान शिविर। जिसका उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत के कर कमलो द्वारा किया गया । डॉक्टर धन सिंह रावत का संगठन की ओर से पुष्पगुच्छ देकर संगठन के अध्यक्ष हरि कृष्ण बिजलवान ने स्वागत किया।प्रदेश अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजलवान ने कहा की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा हमारे प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के अथक प्रयासों से 12 वर्षो बाद ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए उत्तराखंड सरकार ने 1564 पदों में से 1377 पदों पर परिणाम घोषित कर दिया है। तथा मेडिकल कॉलेज के 1383 पदों पर जल्द ही शासनादेश के लिए मंत्री ने आज आश्वासन दिया है। और पूरे प्रदेश की संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ की ओर से मंत्री का कोटि-कोटि धन्यवाद जो कि हमारे संगठन द्वारा रक्तदान शिविर में पधारे।उत्तराखंड सरकार द्वारा संचालित सेवा पखवाड़ा के तहत 22 लोगों ने रक्तदान किया गया । इस कार्यक्रम में प्रदेश सचिव गोविंद सिंह रावत, उपाध्यक्ष पुष्कर सिंह जीना , कोषाध्यक्ष रवि रावत,महिपाल सिंह कृषशाली,मीनाक्षी,नीरज, हेमा आर्य, अल्का,नीतू,प्रतिमा, वंदना,शैलेश,हिमांशु,सुनील,गुंजन ,विनोद,खड़क,प्रीति,अब्दुल,पूजा,प्रमोद,रश्मि,निर्दोष,गणेश,
विकाश,कुलदीप आदि सैकड़ों की संख्या में नर्सिंग अधिकारी मौजूद रहे।