Uncategorized

श्री सनातन धर्म रक्षिणी सभा रुड़की के अंतर्गत संचालित श्री मुक्तेश्वर शिव मंदिर, पहाड़ी बाजार रुड़की में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अंतर्गत सर्व प्रथम कलश यात्रा का आयोजन सभा द्वारा बड़ी धूमधाम से आयोजित किया

Spread the love

रिपोर्ट :-ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

इस अवसर पर सभा के कार्यवाह प्रधान सुरेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि हमारी सभा निरंतर सनातन धर्म की प्रचार प्रसार में कार्य कर रही है।
इस अवसर पर सभा के मंत्री सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि मुक्तेश्वर शिव मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आज से आरंभ हो गया है और 22 मार्च को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम एवं मां भगवती जागरण बड़ी धूमधाम से आयोजित किया जाएगा और 23 मार्च 2023 को कार्यक्रम भंडारा का आयोजित कर संपन्न होगा। इस अवसर पर सभा के कोषाध्यक्ष भगवत स्वरुप एवं उप प्रधान विष्णु कुमार अग्रवाल ने कहा कि हमारी सभा के द्वारा कई मंदिर का संचालन हो रहा हैं और धर्मशाला भी संचालक को रही है हमारा एक ही उद्देश्य होता है। कि धर्म का प्रचार निरंतर लगातार चलता रहना चाहिए।
इस अवसर पर यगाचार्य आचार्य अजय किरण नंद जी महाराज ने कहा कि रुड़की के लिए सौभाग्य का विषय है। कि यहां पर श्री सनातन धर्म रक्षिणी सभा जैसी संस्थाएं धार्मिक आयोजनों एवं धार्मिक संपत्तियों का देख रेख करती आ रही है।
इस अवसर पर आचार्य पंडित रमेश सेमवाल ने कहा कि इतनी वर्ष के बाद भी महिलाओं ने क्रश किया था में प्रतिभा किया वह गर्व का विषय है हिंदू सनातन धर्म प्रेमी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
इस अवसर पर सभा के उपमंत्री नवीन अग्रवाल ने कहा कि कार्यक्रम विधि विधान से हर दिन जो कार्यक्रम तय किया गया है। उसी हिसाब से होगा सभी धर्मप्रेमी उपरोक्त पूजा पाठ में भाग लेकर धर्म लाभ प्राप्त करें।
इस अवसर पर सावित्री मंगल ने कई सनातनी बहनों के साथ कलश यात्रा में शामिल होकर धर्म लाभ प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *