Blog Dehradoon Haridwar Kaliyar Laksar Roorkee Sports Uttarakhand

रोट्रेक्ट क्लब रुड़की मिडटाउन द्वारा अधिष्ठापन,अवार्ड,शिक्षक दिवस सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया,मुख्य अतिथि जॉइंट मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडेय ने कहा लोकहित के कार्यक्रम में संपूर्ण भाव से काम करना प्रत्येक व्यक्ति का परमधर्म कर्तव्य है

Spread the love

रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की

सम्मानित अतिथि उप मंडल अध्यक्ष रोटेरियन मुजीब मलिक , डी आर आर नोमिनी रोट्रेक्टर चिन्मय अभी , रोटरी रुड़की मिडटाउन के अध्यक्ष रोटेरियन आलोक गुप्ता, रोटेरियन अशोक चौहान , रोटेरियन नमन बंसल व क्लब संस्थापक रोटेरियन विजय अरोड़ा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
क्लब अध्यक्ष रोट्रेक्टर चेतन तायल को नए अध्यक्ष के रूप में कॉलर पहनाकर व चार्टर सर्टिफिकेट देकर व सचिव प्रयागराज व बोर्ड ऑफ निदेशकों को रोट्रेक्ट पिन लगाकर सम्मानित किया गया। नए सदस्यों को सदस्यता प्रमाण पत्र व पिन लगाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि जॉइंट मजिस्ट्रेट रुड़की अपूर्वा पांडे जी ने संबोधित करते हुए कहा कि लोकहित के कार्यक्रम में संपूर्ण भाव से काम करना प्रत्येक व्यक्ति का परमधर्म व कर्तव्य है अपने विवेक व ईमानदारी से किये गए लोकसेवा के कार्यों से व्यक्ति को आत्म सुख मिलता है और उसके द्वारा किये गए जनहिताय कार्यों की स्मृतिया अविस्मरणीय रहती है। उन्होंने रोट्रेक्ट क्लब रुड़की मिडटाउन के द्वारा किये जा रहे कार्यों की तारीफ की।
कार्यक्रम में सम्मानित अथिति उपमंडल अध्यक्ष रोटेरियन मुजीब मलिक जी ने क्लब द्वारा किये गए सामाजिक कार्यों की प्रंशसा की, उन्होंने उम्मीद जताई कि रोट्रेक्ट परिवार से जुड़ने वाले नए सदस्य भी रोट्रेक्टवाद की भावनाओं को ही आगे बढ़ने का दायित्व निभाएंगे ।उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा आयोजित इस तरह के कार्यक्रम में समाज सेवा से जुड़ने से लोगो को प्रोत्साहन मिलता है व समाज सेवा करने की प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम को रोटेरियन आलोक गुप्ता व रोटेरियन अशोक चौहान जी द्वारा भी संबोधित किया गया।
कार्यक्रम में कोरोना काल मे कार्य करने वाले लोगो व पत्रकारो को भी सम्मानित किया गया।
क्लब द्वारा शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शिक्षकों श्रीमती चित्रा गुप्ता , प्रियंका तैलवाल , कौशल किशोर शर्मा , ऋचा अहलावत सभी शिक्षकों को उपदेशक सम्मान से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में गायक राहुल शर्मा द्वारा गीतो के प्रस्तुति से सभी को आनंदित कर दिया ।लोगों द्वारा ताली बजाकर राहुल शर्मा का स्वागत किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में रोटेरियन निधि शांडिल्य व रोट्रेक्टर चिन्मय अभी , रोटेरियन रवि प्रकाश ,रमेश रावल , अक्षत जैन, शोएब मलिक , पारुल तायल , ईशान गोयल , जगन दुआ , आकाश जैन , विपुल मदान , गुरदीप सिंह पाहुजा , ऋतु अरोड़ा , गौरव शर्मा, अमन अरोड़ा , नमन मलिक , तुषार दुआ , शुभम अग्रवाल , नरेंद्र त्यागी , गौरव गाँधी , शांतनु , अभिषेक ग्रोवर , विभोर सेठी , विनय शर्मा , शुभम शर्मा , गौरव प्रधान , प्रियांक सिंघल , भरत राजपूत व समस्त सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विशाखा गोस्वामी व आस्था शर्मा द्वारा बहुत ही सुंदर तरीक़े से किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *