रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी रुड़की
हरिद्वार कार्यक्रम स्थल ऋषिकुल आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज हरिद्वार में उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के जन्मदिन पर समाजसेवी डॉ. अमन गुप्ता की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की दीर्घायु की कामना की। इस अवसर पर समाजसेवी डॉ.अमन गुप्ता ने कहा कि उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल प्रदेश के विकास को लेकर हमेशा चिंतित रहते हैं। वह विकास की गति को तेज करने के लिए कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम में सरकारी अस्पताल हरिद्वार ब्लड बैंक की टीम कार्यक्रम में रही मौजूद। 48 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। इस मौके पर ऋषिकुल डॉक्टरों ने योगदान दिया एवं अशोक अग्रवाल, विनीत अग्रवाल,आशू गुप्ता, अरविंद अग्रवाल, पराग गुप्ता, अर्चना अग्रवाल, कंचन अग्रवाल, रितु तायल। सीमा अग्रवाल, शशि अग्रवाल, विशाल महेश्वरी, विपिन, अनिल, अर्जुन आदि मौजूद रहे।